undefined

धरातल पर उतरी औद्योगिक विकास की तस्वीर

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 के अन्तर्गत जिले में 8 करोड़ रुपये की 94 औद्योगिक परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

धरातल पर उतरी औद्योगिक विकास की तस्वीर
X

उत्तर प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था के सहारे औद्योगिक विकास के बेहतर वातावरण को बनाने में जुटी भाजपा सरकारों के प्रयासों से सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में औद्योगिक विकास को कागजी तस्वीरों से बाहर निकालने के लिए चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रदेश में दस लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ तो औद्योगिक विकास के इस हवन में मुजफ्फरनगर जनपद ने भी बड़ी आहुति प्रदान की। जिले में आज 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 94 औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसके लिए जिले में केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन विभाग डा. संजीव बालियान के साथ छह सांसद और एक एमएलसी मुख्य अतिथि के रूप में अलग अलग स्थानों पर औद्योगिक इकाईयों के भूमि पूजन समारोह में शामिल रहीं।

सोमवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा जिले की सभी छह विधानसभाओं सहित सात स्थानों पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 के तहत भूमि पूजन समारोह आयोजित किये गये। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन मेरठ रोड स्थित होटल सोलिटियर इन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध के द्वारा किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रमुख उद्यमियों के साथ जिले में औद्योगिक विकास की इस तस्वीर को धरातल पर लाने का काम किया। इसके साथ ही जनपद में 10 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलने के द्वार भी इन औद्योगिक इकाईयों के वजूद ने खोलने का काम किया है। इनके सहारे जिले में हजारों अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक उन्नति के अवसर भी मिलेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने समारोह में कहा कि आज देशभर में विकास के लिए माहौल बदला है। खासकर उत्तर प्रदेश में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जोड़ी ने सुरक्षित वातावरण और सुलभ व्यवस्थाओं का समन्वय पैदा कर देश और दुनिया के उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित किया है। ये मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास है कि आज दुनिया की तमाम बड़ी कपंनियों के प्रतिनिधि भी यूपी के छोटे छोटे जनपदों में भी उद्योग लगाने के लिए पाइपलाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने जिले में औद्योगिक विकास के प्रति रूचि दिखाने के लिए यहां के उद्यमियों का आभार भी प्रकट किया।

उद्योग उपायुक्त जैस्मिन ने बताया कि जनपद में कुल 90 उद्यमियों ने निवेश किया है। इनमें 10 करोड़ से अधिक निवेश वाले 60 उद्यमी लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जबकि 10 करोड़ से कम निवेश करने वाले 30 उद्यमी जिले के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फरवरी 2023 में हुई इन्वेस्टर्स समिट में जिले में 222 उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। करीब 13689 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव इसमें प्राप्त हुए थे, इनमें से ही अब 94 औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ सोमवार को किया गया है। जो परियोजना धरातल पर लाई गई हैं, उनमें पेय पदार्थ, फ्रूट जूस, पेपर मिल, इस्पात मिल, बायो गैस ईंधन, मेडिकल और कृषि यंत्र में काम किया जाएगा। इससे करीब 10284 लोगों को रोजगार मिलेगा। नये प्रोजेक्ट के धरातल पर आने से जिले में औद्योगिक वातावरण को एक नया रास्ता मिलेगा। यहां पर नये उद्योगों के प्रमुख निवेशकों में एससी माहेश्वरी 2000 करोड़, एमएसटी रेज्युलोशन प्रा. लि. 1280 करोड़, रेशु एडवरटाइजिंग 600 करोड़, भारतीयम बैवरेज प्रा. लि. 600 करोड़, सप्तम डेकोर प्रा. लि. 300 करोड़, स्वरूप स्टील 270 करोड़, भगवंत एजुकेशन 220 करोड़, वसुंधरा 210 करोड़, क्रिस्टल बालाजी इंडस्ट्रीज 200 करोड़, एल्कोबुल्स लिमिटेड 160 करोड़, टिकौला शुगर मिल 131 करोड और दिशा इंडस्ट्रीज 105 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शामिल हैं। आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल और अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में इस निवेश पर खुशी जताई और सरकार के द्वारा औद्योगिक विकास के लिए अपनाई जा रही सुलभ नीति की प्रशंसा की।

इसके अलावा औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के मौके पर प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर में मुख्य कार्यक्रम के अलावा सदर तहसील के साथ ही बुढ़ाना तहसील में एमएलसी वंदना वर्मा, चरथावल नगर पंचायत में पूर्व मंत्री सांसद सत्यपाल सिंह, पुरकाजी नगर पंचायत में सांसद डा. महेश शर्मा, खतौली तहसील में सांसद भोला सिंह, मीरापुर विधानसभा के लिए जानसठ तहसील में कार्यक्रम हुआ, इसमें सांसद सतीश गौतम भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल रहे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार के पिछड़ा एवं दिव्यांगन जन कल्याण विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप और सांसद अनिल अग्रवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, आईआईए के चेयरमैन पवन गोयल, फेडरेशन के अध्यक्ष अंकित संगल, कार्तिक स्वरूप, भाजपा नेता डॉ. पुरुषोत्तम, सभासद प्रशांत कुमार, शरद शर्मा सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

Next Story