कूड़ा डालोगे तो करनी पड़ेगी पंचायत

खतौली। गांव तिगाई में नगर पालिका खतौली द्वारा लगाए गए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को एक और जहां ग्रामीण चलने देने को तैयार नहीं है, वहीं नगर पालिका इसे चलाने के लिए पूरी तैयारी करें बैठी है। बुधवार को ग्रामीणों ने प्लांट में कूड़ा आने का विरोध किया तो नगर पालिका सहित नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी की यदि यहां कूड़ा डाला गया तो पंचायते शुरू हो जाएंगी।
गांव तिगाई में खतौली नगर पालिका क्षेत्र से उठने वाले कूड़े को खाद में तब्दील करने के लिए बेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया है। यह प्लांट अभी नहीं चल सका। लगातार वहां पर डाले जा रहे कूड़े की दुर्गंध से ग्रामीण परेशान है। प्लांट को पूरी तरह बंद कराए जाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण प्लांट पर कूड़ा लाने का भी विरोध करने लगे हैं। पिछले काफी समय से इसका विरोध किया जा रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लाए जा रहे कूड़े का विरोध किया। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध की सूचना पर नगर पालिका पो राकेश कुमार जायसवाल, सफाई निरीक्षक नेपाल सिंह समेत अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया ग्रामीणों के न मानने पर नायब तहसीलदार राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि यहां पर कूड़ा डाला गया तो पंचायत की जाएंगी। प्लांट को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण ने साफ तौर पर कह दिया कि यदि उनके खिलाफ मुकदमे किए जाएंगे तो वह भी चुप नहीं रहेंगे। वह भी अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएंगे।
नगर पालिका परिषद के ईओ राकेश कुमार जायसवाल का कहना हैं कि वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पूरी तरह तैयार है। प्रोसेस करने के बाद कूड़े से खाद बनाने का काम किया जाएगा। इस खाद को शुरू में नगर पालिका आसपास के गांव में निशुल्क वितरित करावेगी, ताकि किसानों के खेतों में उर्वरक क्षमता बढ़ सके। उन्होंने कहा कि यदि अराजक तत्व नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।