आगामी त्यौहार को लेके आबकारी विभाग अलर्ट
X
नयन जागृति27 Oct 2024 7:00 PM IST
मुज़फ्फरनगर। आगामी त्यौहार के मद्दे नजर आबकारी आयुक्त के आदेशों एवं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में आने वाले त्योहारों के परिप्रेक्ष में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत रविवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने रामराज जंगल, जमालपुर जंगल, धारीवाल जंगल एवं शुक्रताल खादर में दबिश की कार्यवाही की साथ ही जनसामान्य को यह भी अवगत कराया की कोई भी व्यक्ति, समुदाय किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो एवं अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त हो तो इसकी सूचना त्वरित आबकारी विभाग के नम्बरो पर प्रेषित करें, जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त मुखबिर खास को संदिग्ध स्थानों पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
Next Story