मुज़फ्फरनगर: वेलेंटाइन-डे से पहले प्रेमी जोड़ों पर कड़ी निगरानी, एक युवक-युवती पकड़े गए
मुज़फ्फरनगर में वेलेंटाइन-डे के आसपास प्रेमी जोड़ों पर कड़ी निगरानी रखने की शुरुआत हो गई है। इस बीच, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंड़ा रोड स्थित एक अवैध होटल में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद जब लड़की के परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली, वे तत्काल होटल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने युवक और अपनी बेटी की जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उसके दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया। वहीं, लड़की और उसके परिजनों को भी थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि जिस होटल में यह घटना हुई, वह बिना अनुमति के संचालित हो रहा था, और अब होटल के खिलाफ भी जांच की जा रही है।