undefined

डीएवी कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन, पुतला किया दहन

डीएवी कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन, पुतला किया दहन
X

मुजफ्फरनगर। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रत्येक आम और खास के दिल में गुस्सा है। शुक्रवार को आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के बाहर छात्र नेता वीशू के साथ जुटे छात्र एवं छात्राओं ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए रोष व्यक्त किया और आतंकवाद तथा पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया। इस दौरान छात्रों ने केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के साथ ही कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की। पुतला दहन के कारण यातायात भी बाधित रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।

Next Story