undefined

अब होम आइसोलेट पर स्वास्थ्य विभाग का ज्यादा जोर, 200 घर पर

मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर कोविड एल-1 हाॅस्पिटल में 400 बेड फुल हो जाने के कारण नये मरीजों के उपचार की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग पिछड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जो अधिकारी लोगों को होम आइसोलेट करने के आग्रह को ठुकराकर उनको कोविड हाॅस्पिटल ले जाने की जबरदस्ती करते दिखाई देते थे, कोविड हाॅस्पिटल में हाउसफुल हो जाने पर वही अधिकारी लोगों को होम आइसोलेट कराना ही बेहतर मान रहे हैं। जनपद में 600 से ज्यादा एक्टिव केस हो जाने के कारण 400 मरीज कोविड हाॅस्पिटल में हैं और बाकी अपने घर पर ही परिजनों के बीच रह रहे हैं। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा का इस संबंध में कहना है कि शासनादेश के अनुसार ही जनपद में करीब 200 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है। उनको घर पर ही उपचार दिया जा रहा है। इनके उपचार की पूरी निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों एडीजीसी सुभाष चन्द सैनी कोरोना पाॅजिटिव आये थे, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से होम आइसोलेट कराने का आग्रह किया था, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और उनको कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था। उन्होंने वहां बदहाल व्यवस्था की वीडियो कोविड वार्ड से ही वायरल करते हुए हलचल मचा दी थी।

Next Story