undefined

अब शहर में बाजार बन्द नहीं करेंगे व्यापारी

व्यापारियों ने दी बाजार बंद की चेतावनी, वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित, पालिका प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन, किरायेदारों का मामला निस्तारित करने की मांग

अब शहर में बाजार बन्द नहीं करेंगे व्यापारी
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की मार्किट में 509 किरायेदार दुकानदारों के मामले का निस्तारण नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए समस्त नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने आज कलेक्ट्रेेट में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें बाजार बन्द करने और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी थी। बाद में प्रशासनिक स्तर पर हुई वार्ता के उपरांत व्यापारियों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।

मंगलवार को एसोसिएशन के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद् की मार्किट के दुकानदार एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि नगरपालिका परिषद् के 509 किरायेदारों के वारिसान, 15 साला और शिकमी किरायेदारी के मामले अधर में लटके हुए हैं। पालिकाध्यक्ष इस मामले के निस्तारण के लिए किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है। व्यापारी सहारनपुर मण्डल आयुक्त से भी तीन बार मिल चुके हैं। वहां से पालिकाध्यक्ष के प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित करते हुए प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर इस समस्या का समाधान कराने के आदेश भी कई बार आ चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि प्रशासनिक स्तर पर इस प्रकरण का निस्तारण नहीं कराया गया तो पालिका प्रशासन के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रस्ताव संख्या 133 पर समाधान चाहते हैं।

ज्ञापन देने वालों में कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, विरेन्द्र कुमार अरोरा, राम प्रकाश साहनी, किशन लाल नारंग, विजय यमदान, राजेन्द्र अरोरा, भानु प्रताप, शिशुकांत गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे। राकेश त्यागी ने बताया कि इस प्रदर्शन के उपरांत एक बजे नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर व्यापारी नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को लेकर जल्द ही समाधान कराया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए धरना प्रदर्शन और आंदोलन नहीं करने की अपील की। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन को दृष्टिगत रखते हुए 16 सितम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।

Next Story