दो की मौत पर जागे अफसर, एसपी ट्रैफिक ने ओवरलोडिंग पर दी चेतावनी
चीनी मिल प्रबंधकों और भारी वाहनों के स्वामियों के लिए जारी की अपील, कहा-क्षमता से अत्याधिक भार ले जाने पर होगी कार्यवाही
मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद अफसर नींद से जागते नजर आ रहे हैं। जनपद में ओवरलोडिंग कई बड़े सड़क हादसों का कारण बन चुकी है, लेकिन कई बार हंगामा और शिकायत होने के बाद भी ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने में अफसर काफी पीछे खड़े दिखाई देते हैं। अब इसको रोकने के लिए यातायात विभाग ने एक अपील जारी कर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि सोमवार को करीब चार बजे शुगर मिल में एक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक जब शुगर मिल परिसर में घुसा तो उसके आगे एक अन्य गन्ने से भरा हुआ ट्रक चल रहा था। ओवरलोड ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करना चाहा। कुछ दूरी पर ही मोड था, जैसे ही ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया, तो ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पर ट्रक पलटा, वहीं शुगर मिल में काम करने वाले दो कर्मचारी पिंटू उर्फ मोहनवीर पुत्र रामकुमार निवासी मिल मंसूरपुर जो ठेकेदार के अंडर में जेनरेटर आॅपरेटर था और अरविंद पुत्र दयाल निवासी मिल मंसूरपुर जो वायरलेस आॅपरेटर था। दोनों की मौत हो गई। इसके बाद एसपी सिटी अतुल कुमार चैबे ने चीनी मिल प्रबंधकों और भारी वाहनों के स्वामियों के लिए एक अपील जारी की है। इसमें उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखने में आ रहा है कि भारी वाहनों और ट्रालों में क्षमता से अत्याधिक भार भरकर सड़कों पर चलाया जा रहा है। इससे दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती हैं। यह स्थिति उचित नहीं है। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि वो ओवर लोड और ओवर हाईट माल भरकर वाहनों का संचालन नहीं करायेंगे। ऐसा पाये जाने पर कानून की व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।