महिला से दुष्कर्म और उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
स्वामी यशवीर की चेतावनी के बाद हरकत में आई पुलिस ने की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर: शाहपुर क्षेत्र के एक गांव कश्यप परिवार की महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। पीड़िता के अनुसार, वह गांव के ही एक मुस्लिम व्यक्ति के खेत में गन्ना छिलाई का काम करती थी। आरोप है कि तीन मुस्लिम युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए तीन महीने तक यौन शोषण किया।
पीड़िता का कहना है कि 26 फरवरी को एक आरोपी उसके घर आया और उसे जबरदस्ती खेत में ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद उल्टा आरोपियों ने महिला के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब स्वामी यशवीर महाराज पीठाधीश्वर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा ने सार्वजनिक मंचों के जरिए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह से अपील की कि इस गरीब हिंदू महिला को न्याय दिलाया जाए और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह अपने समर्थकों के साथ आरोपियों के घर के बाहर बिना सूचना के धरना शुरू कर देंगे, जो तब तक जारी रहेगा जब तक आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता। स्वामी यशवीर की चेतावनी और बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। स्वामी यशवीर महाराज ने एक आरोपी की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस कप्तान का धन्यवाद व्यक्त किया है, लेकिन उन्होंने मांग की है कि बाकी दो फरार आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि न्याय तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक सभी दोषियों को सजा नहीं मिलती।