undefined

फुलत खूनी खेल में एक ओर घायल की हुई मौत

मुजफ्फरनगर। फुलत गांव में अनुसूचित जाति के दो पक्षों के बीच पिछले 10 महीने से रंजिश की चिंगारी सुलग रही थी। छींटाकशी और देख लेने की धमकी दी गई, लेकिन पुलिस मामले से बेखबर रही। पुलिस का सूचना तंत्र फेल साबित हुआ। दोनों पक्षों में मंगलवार देर शाम खूनी खेल खेला गया था। अब तक इस मामलें में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।



माना जाता है कि दोनों पक्षों के बीच यहीं से रंजिश शुरू हुई। थाने में तहरीर दी गई थी, जिसमें बाद में दोनों पक्षों के बीच सामाजिक समझौता भी हुआ था। हरिमोहन पक्ष ने अंकित को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी। मंगलवार को गांव में सचिन का सगाई समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए मेरठ से अंकित भी पहुंच गया। जब वह बाजार में गया तो हरिमोहन पक्ष ने उसे देख लिया। तीनों पिता-पुत्र ने घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद घायल पिता-पुत्रों को उनके पक्ष के लोग बाइकों पर लेकर अस्पताल पहुंचे। ग्रामीण बाइक पर लेकर घायलों को खतौली सीएचसी पहुंचे, जहां पर रोहित की मौत हो गई थी। जिसके चलते आज सुबह अस्पताल में भर्ती एक ओर घायल की मौत हो गई।





पहले अंकित की घेरकर हत्या की गई, इसके बाद दूसरे पक्ष ने कुछ ही दूरी पर तीनों पिता-पुत्र को घेरकर गोलियां चला दी। अस्पताल में रोहित की मौत हो गई। गांव में सन्नाटा पसर गया। एक पक्ष के लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच गए जहां उनका ईलाज चल रहा था जिसमें बुधवार की सुबह ही एक घायल की ओर मौत हो गई। अब तक इस मामले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story