undefined

निर्भया - एक पहल के तहत जागरूकता अभियान व कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को डाक विभाग, उद्योग विभाग, बैंक से आए अधिकारियों द्वारा भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

निर्भया - एक पहल के तहत जागरूकता अभियान व कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन
X

मुजफ्फरनगर। जिला उधोग एवं प्रोत्साहन केन्द्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निर्भया - एक पहल के तहत जागरूकता अभियान, कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर स्थित सभागार में किया गया।

जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निर्भया - एक पहल के तहत जागरूकता अभियान, कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर डाक विभाग भारत सरकार एवम उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष डाक लिफाफों एवम बुकलेट का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को डाक विभाग, उद्योग विभाग, बैंक से आए अधिकारियों द्वारा भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का संबोधन सुना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधीर खटीक जिला मंत्री भाजपा मुजफ्फरनगर, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद नगर पालिका, श्रीमती नीरज गौतम संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सीनियर सुप्रिटेंडेंट डाक विभाग मुजफ्फरनगर विजेंद्र, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी आशीष कुमार एवम अनिल शर्मा उपस्थित रहे।

Next Story