आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैपो में लोग उमड़े
मुजफ्फरनगर। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैपो में लोग उमड़ रहे हं। 30 सितंबर तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। कल 602 लाभार्थियों ने अपने कार्ड बनवाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जनपद में 15 दिन का विशेष रूप से पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें उन लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं जो सन 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की गई सूची में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना कार्ड नहीं बनवाया है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को विशेष रूप से लक्षित किया गया है, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उन्होंने बताया है कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची प्रत्येक प्रधान, आशा एवं नगरी क्षेत्र में वार्ड मेंबरों को उपलब्ध करा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद में 602 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने ऐसे सभी लाभार्थियों को अपील करते हुए कहा कि जिनके नाम सूची में हैं, वह अपने निकटतम कैंप में जाकर अपना कार्ड बनवा लें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वह योजना से लाभान्वित हो सकें।