undefined

एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के छात्र/छात्राओं का हुआ बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेन्ट

सर्वप्रथम कम्पनी ने विद्यार्थियो का ऑनलाइन फार्म भरवाया और उसमें चयनित विद्यार्थियो का एप्टीट्यूट टैस्ट एवं जीडी कराया गया एवं सफल छात्र/छात्राओं का फाइनल इर्टव्यू लिया गया।

एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के छात्र/छात्राओं का हुआ बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेन्ट
X

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज मे एमसीए के छात्र/छात्राओं को भारत की विख्यात आईटी वी5 ग्लोबल सर्वि० प्राइवेट लि कम्पनी में विभिन्न पदो पर चयनित होने के उपलक्ष में सम्मानित एवं उत्साहवर्धन के लिए कॉलेज सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डा आलोक कुमार गुप्ता ने छात्र/छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इसी के साथ बताया कि हमारे यहाँ के एमसीए विभाग के छात्र/छात्राओं मे से 1 छात्र दिपांशु बंसल का चयन विश्व विख्यात वी ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लि कम्पनी में सॉफ्टवेयर डवल्पर के पद पर हुआ। सर्वप्रथम कम्पनी ने विद्यार्थियो का ऑनलाइन फार्म भरवाया और उसमें चयनित विद्यार्थियो का एप्टीट्यूट टैस्ट एवं जीडी कराया गया एवं सफल छात्र/छात्राओं का फाइनल इर्टव्यू लिया गया। एचआर राउन्ड किलियर करने के पश्चात् ऑफर लेटर दिये गये एवं 15 दिन की ट्रैनिंग के लिए भेज दिया गया। आज विद्यालय के सभागार में चयनित पदोभाशित छात्र को कॉलेज प्राचार्य व शिक्षकगणो की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी क्रम में एमसीए विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने बताया कि छात्र दिपांशु बंसल की नियुक्ति सीनियर सॉफ्टवेयर डवल्पर के पद पर की गयी है। जिसमे कम्पनी के द्वारा चयनित छात्र को 7.5 लाख का पैकेज दिया गया। जिससे विभाग के छात्र/छात्राओं मे हर्ष का माहौल बना हुआ है व चयनित पदोभाशित छात्र दिपांशु बंसल से अन्य सभी छात्र/छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। कॉलेज के एमसीए विभाग से चयनित छात्र दिपांशु बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना के आपातकालीन समय मे भी टैन्शन फ्री वातावरण, ऑनलाईन व उच्च स्तर की शिक्षा के निरन्तर मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है और हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर ऑनलाइन वेबिनार, ऑनलाईन वर्कशाप आयोजित किये जाते है तथा कोविड-19 के समयाकाल मे भी कॉलेज द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से पाठ्य अध्ययन व समय-समय ऑनलाईन वेबीनार प्रस्तुत कराये गयें। जिसके पश्चात् हमे भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य डा आलोक गुप्ता एवं एमसीए विभाग के अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, अजय कुमार, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अंन्जना शर्मा, अनुराग सैनी, रवि भार्गव आदि शिक्षकगणों नें चयनित छात्र छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद दिया।

Next Story