पीएम मोदी बर्थ डे-बेरोजगार युवाओं ने चलाई ई-रिक्शा

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर विरोध स्वरूप प्रदर्शन का दौर भी खूब नजर आया। सपा ने जहां इसको बेरोजगार दिवस के रूप में मनाय तो वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के बर्थ डे पर ई रिक्शा चलाते हुए बेरोजगारी की समस्या की ओर ध्यान दिलाने का प्रयास किया।
मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किये गये। इसी कड़ी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना में तहसील गेट पर रोजगार दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए पीएम मोदी की सरकार को युवाओं के सपने चूर चूर करने वाली करार दिया। इस कार्यकर्ताओं में पीएचडी, बीकाम, बीटेक, बीए, बीएससी के छात्र भी शामिल रहे।
इन छात्रों ने अपने हाथों में पोस्टर और बैनर ले रखे थे, जिन पर बीएससी बी काॅम चाट भंडार आदि लिखा हुआ था। कुछ युवाओं ने ई रिक्शा चलाते हुए केन्द्र सरकार की नीतियों का खुला विरोध किया। इन प्रदर्शनकारी युवाओं ने तहसील गेट पर प्रदर्शन के दौरान 'जब से आई मोदी सरकार करोड़ों युवा हुए बेरोजगार के नारे भी लगाये।
सरकारी नौकरी में संविदा के फार्मूले का भी इन युवाओं ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि यदि नौकरियों में संविदा की यह शर्त लागू की गयी तो सत्ता से बीजेपी भी अलविदा हो जायेगी। पीएम मोदी के जन्म दिवस पर इन युवाओं का रोजगार की परेशानी को लेकर गुस्सा भी फूटा और भाजपा तथा पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये।