undefined

मुजफ्फरनगर को चमकाने वाले पीओ डूडा संदीप कुमार का तबादला

पीएम आवास योजना में पारदर्शी व्यवस्था को लागू कराकर गरीबों के सपनों को साकार करने का तीन साल में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धियां

मुजफ्फरनगर को चमकाने वाले पीओ डूडा संदीप कुमार का तबादला
X

मुजफ्फरनगर। सरकारी सर्विस में तबादला एक रूटीन प्रक्रिया मानी जाती है। अफसर आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कई अफसर अपनी कार्यप्रणाली से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं, ऐसे ही अफसरों में शामिल जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार सिंह का भी नाम शामिल है। शासन ने कार्यकाल पूरा होने पर उनका तबादला मूल विभाग लखनऊ कर दिया हैै। उनके स्थान पर सहारनपुर के परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह को मुजफ्फरनगर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। संदीप कुमार का तबादला होने से उन गरीबों की उम्मीदों को झटका लगा है, जिनके सपनों को साकार करने के लिए संदीप कुमार ने पीएम आवास योजना को एक पारदर्शी व्यवस्था में लाकर इस जनपद का नाम पूरे प्रदेश में चमकाने का काम करके दिखाया है। उनके कार्यकाल में इस योजना का भ्रष्टाचार मुक्त रखने का पूरा प्रयास किया गया और इसके नतीजे भी समाने आये। मुजफ्फरनगर जिले को यूपी में दूसरा स्थान मिला और शासन द्वारा पीओ संदीप कुमार सम्मानित किये गये।

डूडा में परियोजना अधिकारी के रूप में तीन साल के अपने सफलतम और ऐतिहासिक कार्यों के लिए संदीप कुमार सिंह को यहां पर याद किया जाता रहेगा। उन्होंने डूडा के अन्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना शहरी, विकास कार्यों के साथ ही अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों व योजनाओं को एक पारदर्शी व्यवस्था में लाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनकल्याण मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया है। संदीप कुमार के चार्ज संभालने से पहले पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते थे, डूडा कार्यालय में दलाल प्रवृति के लोगों का जमावडा था और इस योजना में सर्वेयर कंपनी के लोगों पर भी लाभार्थियों से अवैध वसूली को लेकर कई बार हंगामे हुए। लोगों को भी आवास योजना में लाभ पाने को धक्के खाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। संदीप कुमार ने चार्ज संभालने के बाद सबसे पहले ईमानदार कार्यशैली और विभागीय जवाबदेही को सुनिश्चित कराने का काम करके दिखाया। इसके लिए उन्होंने कार्यालय का सूरते हाल बदला और आॅनलाइन निगरानी में इसको लाये। कार्यालय में बन्द कैबिन खत्म कराकर ओपन स्पेस बनाया, सीसीटीवी कैमरे लगाये, इसके साथ ही सर्वेयर कंपनी के कर्मचारियों की निगरानी भी बढ़ाने का काम किया। इस कार्यप्रणाली का नतीजा यह हुआ कि विभागीय कामकाज में सुधार आया और भ्रष्टाचार के मामलों में भी कमी आने लगी। उनकी सतर्क निगरानी के कारण ही सर्वेयर कंपनी के कर्मचारी भी पकडे जाने लगे।


संदीप कुमार के कार्यकाल में जब पीएम आवास योजना में कार्य के प्रति लापरवाही सामने आई तो उनके द्वारा चार सर्वेयर की संविदा समाप्त कर कार्य से हटा दिया था। इनमें नगर पंचायत पुरकाजी के अन्तर्गत स्पेस कम्बाइन प्रा. लि. कंपनी के सर्वेयर सुमित पाल, अंकित बंसल और नगर पंचायत मीरापुर के अन्तर्गत सर्वेयर विनीत गौतम व मनोज सीमर की संविदा समाप्त करते हुए कंपनी के प्रबंधक को भी पत्र भेजकर कंपनी के कर्मियों के कार्य के प्रति जानकारी दी गयी थी। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में सर्वेयर कंपनी के अवर अभियंता के साथ ही अन्य कर्मचारियों पर भी संदीप कुमार ने सख्त कार्यवाही करायी। इससे इस योजना में गरीबों के सपनों को पंख लगने लगे। उनके कार्यकाल में 10 हजार से ज्यादा गरीबों को अपना मकान होने के लिए लाभ दिलाया गया। उन्होंने संवेदनशील होकर गरीबों को विभाग से जोड़ा और हर फरियादी, जो पात्रता रखता है को लाभ दिलाने के मिशन में दिन रात जुटे रहे। इतना ही नहीं उन्होंने सर्दियों में सरकार की मंशा के अनुसार गरीबों, बेसहारा लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए अस्थाई रैन बसेरे बनवाये और अपने स्तर से भी रात में भ्रमण करते हुए गरीबों की मदद करने में जुटे रहे।

संदीप कुमार की कार्यप्रणाली का ही असर रहा कि मुजफ्फरनगर जनपद का नाम डूडा के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं में राज्य स्तर पर चमकता रहा। उनके कार्यकाल में मुजफ्फरनगर दूसरे पायदान पर रहा। पीएम आवास योजना शहरी में सर्वाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के मामले में मुजफ्फरनगर जनपद यूपी में चौथे स्थान पर आया। इसके लिए पूर्व में डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा भी पीओ डूडा संदीप कुमार सिंह की कार्यप्रणाली की सार्वजनिक रूप से सराहना की जाती रही है। इतना ही नहीं जनपद में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को सराहनीय ढंग से लागू कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी संदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ईमानदार कार्यप्रणाली रखने वाले संदीप कुमार का अचानक ही शासन ने मुजफ्फरनगर से तबादला कर दिया है। उनको लखनऊ सूडा कार्यालय में अटैच किया गया है। उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर में सहारनपुर के पीओ अनुज प्रताप सिंह को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। 23 फरवरी को अनुज प्रताप ने यहां चार्ज ग्रहण कर लिया है। संदीप कुमार के तबादले से कई लोगों को दुख हुआ है, उन्होंने योजना के लिए खुद को समर्पित किया और निष्पक्षता से पात्रों का चयन करने के साथ ही उनके खातों तक पैसा पहुंचाने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया। डूडा पीओ सन्दीप कुमार ने यह प्रतिब(ता सुनिश्चित करने का काम किया है कि यदि व्यक्ति पात्र है तो उसको शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाये। यही कारण है कि इस योजना में जनपद में काम ने रफ्तार पकड़ी और पारदर्शी व्यवस्था लागू हो पायी। अब देखना है कि नये अधिकारी यहां पर किस प्रकार से विभागीय कार्यों को आगे बढ़ा पाते हैं। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही संदीप कुमार फिर से मुजफ्फरनगर जनपद में कार्यभार संभालेंगे। लोगों ने उनको मिलकर भावपूर्ण विदाई भी दी।

Next Story