undefined

पश्चिम से पूरब तक हवा में घुल रहा जहर, मुजफ्फरनगर शहर भी नारंगी श्रेणी में शामिल

पश्चिम से पूरब तक हवा में घुल रहा जहर, मुजफ्फरनगर शहर भी नारंगी श्रेणी में शामिल
X

देश में चारों ओर प्रदूषण के चलते उत्तर प्रदेश का जिला मुजफ्फरनगर भी प्रदूषित शहरों में शामिल है। मुजफ्फरनगर मंे हवा की गुणवत्ता आईक्यू 278 नारंगी दर्ज की गई है। गाजियाबाद-नोएडा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पश्चिम से पूरब तक के कई इलाकों की हवा बुरी तरह प्रदूषित हो चली है। इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता नारंगी व लाल श्रेणी में पहुंच गई है। कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक तो कुछ में गंभीर स्तर तक पहुंचने के करीब है।

प्रदेश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर

नोएडा 406 ;सुर्ख लालद्ध

गाजियाबाद 396 ;लालद्ध

ग्रेटर नोएडा 394 ;लालद्ध

मेरठ 368 ;लालद्ध

हापुड़ 364 ;लालद्ध

मुजफ्फरनगर 278 ;नारंगीद्ध

लखनऊ 271 ;नारंगीद्ध

गोरखपुर 277 ;नारंगीद्ध

कानपुर 251 ;नारंगीद्ध

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पछुआ के चलते पश्चिम से प्रदूषक तत्व पूरब की ओर बढ़े हैं। आईआईटीआर के पूर्व वैज्ञानिक एससी बर्मन ने कहा कि प्रदूषण का बढ़ना इस मौसम में स्वाभाविक प्रक्रिया है। चूंकि गर्मियों की हवा में घनत्व कम होता है और तापमान ज्यादा तो इससे प्रदूषण के कण वातावरण के ऊपरी सतह तक चले जाते हैं। सर्दियों में इसके विपरीत होता है। खास ये भी है कि धूल-धुआं, वाहनों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है, इसलिए हर बार हालात खराब होते जा रहे हैं।

Next Story