पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा सोनू सक्का गैंग का बदमाश
मुजफ्फरनगर। ऐलानिया कत्ल करने वाले 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश शातिर अपराधी सोनू सक्का को मुठभेड़ में गोलियों से घायल करने वाली शहर कोतवाली पुलिस ने उसके साथी कुख्यात अपराधी को भी मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया है। यह बदमाश मिमलाना रोड पर ऐलान के साथ ही कत्ल किये गये आसिफ मामले में मुख्य आरोपी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस की आज दोपहर बाद बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पूलिस सूत्रों के अनुसार इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। यह बदमाश शातिर अपराधी सोनू सक्का गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शार्प शूटर भी है।
बदमाश की पहचान हरियाणा के सोनीपत जनपद निवासी अहमद के रूप में हुई है। अहमद मिमलाना रोड पर हुई आसिफ की हत्या में मुख्य अभियुक्त है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एनकाउंटर की सूचना मिलने पर एसपी क्राईम दुर्गेश सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अहमद बीते दिनों सोनू सक्का से हुई मुठभेड़ में पीनना बाईपास से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने घंटों तक जंगल में काम्बिंग भी की।