गौकशी करने जंगल में घुसे औसाफ को पुलिस ने किया लंगडा, गाय और बैल को बचाया
बारिश के बीच खालापार कोतवाली पुलिस को गौकश बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, अंधेरे में तीन शातिर हुए फरार
मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार की देर रात बारिश के बीच ही पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान शातिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी तो वहीं पुलिस ने भी बदमाशों को घेरकर जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। उसको जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। पुलिस ने इस मुठभेड़ के दौरान दो गौवंशीय पशुओं को कटान से भी बचा लिया। ये बदमाश गौवंशों का कटान करने के लिए जंगल में घुसे थे।
थाना खालापार क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को काली नदी के पास श्मशान घाट की ओर गौकशी की गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक शातिर गौकश औसाफ उर्फ लंगड़ा पुत्र महफूज निवासी शहीद चौक खालापार के पैर में गोली लगी। उसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कब्जे से दो जिंदा गौवंश, जिनमें एक गाय और एक बैल शामिल था बरामद किया। साथ ही घायल बदमाश के पास से गौकशी के उपकरण, एक तमंचा और कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी व्योम बिंदल और खालापार कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गये थे।
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि खालापार चौकी इंचार्ज राहुल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खालापार के जंगलों में काली नदी के पास कुछ लोग गौकशी में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश औसाफ उर्फ लंगड़ा के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में काम कर रही है।