किशोर को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, हुआ लंगड़ा
भौराकलां पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना, फायरिंग में एक बदमाश को लगी पैर में गोली, अवैध शस्त्र एवं मोटरसाइकिल बरामद; मौहम्मदपुर रायसिंह में आपसी विवाद में चलाई थी गोलियां, मुठभेड़ के दौरान आरोपी का साथी हुआ फरार

सीओ फुगाना डॉ. रविशंकर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा थाना भौराकला के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस की शिकारपुर के जंगल में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 वांछित आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा ने बताया कि शुक्रवार को भौराकलां के ग्राम मौहम्मदपुर रायसिंह में अंकुर, मनीष और मुकेश पुत्रगण सोहनवीर तथा उनके पिता सोहनवीर पुत्र मौहकम निवासीगण ग्राम खेडी गनी द्वारा आपसी विवाद में गोली फायरिंग की गई थी जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया था। घटना के संबंध में बच्चे के चाचा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा भौराकलां-शाहपुर रोड पर शिकारपुर पुल के पास मदिंर पर चेकिंग की जा रही थी तभी शाहपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल नामदेव मंदिर की तरफ जा रहे कच्चे रास्ते की तरफ मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल सवारों का पीछा किया गया। अ ागे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए दोनों बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश अँधेरा व जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मनीष पुत्र सोहनवीर को गिरफ्तार कर लिया। उससे 01 पिस्टल मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर और बिना नम्बर की 01 होन्डा साईन मोटर साईकिल बरामद की। मनीष के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध योगेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक रनवीर सिंह, संजीव कुमार और नेत्रपाल, कांस्टेबल विधाराम, नवीन, राहुल शमा और किशन शामिल रहे।