सूजडू में गौकशी को लेकर पुलिस का छापा, दो गौ तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। गांव सूजडू में गौवंशीय पशुओं का कटान होने को लेकर कुछ दिन ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी और हंगामा किया था। इस मामले में पुलिस ने हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गांव के जंगल में पहुंचकर छानबीन की थी, तो वहां पर गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे, लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका था। आज पुलिस ने सूजडू में गौकशी के प्रयास का भंडाफोड़ करते हुए एक जिन्दा गाय बरामद करते हुए दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बीते दिन नकली फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली शहर कोतवाली पुलिस ने आज गौकशी के गोरखधंधे को उजागर किया है। पुलिस ने दो लोगों को गौकशी करने के प्रयास में मौके से पकड़ते हुए उनके कब्जे से एक जिन्दा गाय और अवैध शस्त्र बरामद किये हैं। थाना प्रभारी आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम सुजडू के जंगल से 02 गौ-तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वहलना चौकी प्रभारी ने सूचना के आधार पर गांव के जंगल में छापा मारा, जहां पर कुछ लोग गौवंशीय पशु का कटान करने की तैयारी कर रहे थे। इनमें से साजिद पुत्र इलियास निवासी जहागीर पट्टी सुजडू और शाहआलम पुत्र सिराजू निवासी खालासा पट्टी सुजडू को मौके से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 गाय जिन्दा बरामद की है। इसके साथ ही गोकशी के उपकरण ;01 कुल्हाडी, 02 छुरा, 01 लोहे की राड, 01 लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की रस्सी के 02 टुकडे, 05 प्लास्टिक के कट्टे आदिद्ध और 01 तंमचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर भी पुलिस ने बरामद किया है। इनके खिलाफ मुकदमा कायम करने के बाद जेल भेज दिया गया है।