अखिलेश यादव की रैली को लेकर प्रमोद त्यागी ने किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। 18 अक्टूबर को बुढाना में सपा के कश्यप महासम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन व सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सपा के सभी नेता पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए ग्राम पुरबालियान सहित कई मीटिंग मैं पहुंच कर लोगों से 18 अक्टूबर को बुढाना पहुंचने की अपील की। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यूपी में मजदूर किसान युवा एवं व्यापारी सहित हर वर्ग बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ती बेरोजगारी तथा निजीकरण की आड में आरक्षण समाप्त करने की साजिश से हर वर्ग भाजपा की मानसिकता को समझ चुके हैं। सपा सरकार के जरिए ही प्रदेश की स्थिति संभाली जा सकती है उन्होंने ग्रामीणों से भारी तादाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुनने के लिए बुढ़ाना पहुंचने की अपील की।
मीटिंग में मुख्य रूप से सपा के जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व महानगर महासचिव पवन बंसल, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डा. नूर हसन सलमानी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।