undefined

एसडी इंटर कॉलेज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना

छात्र की मौत के मामले में प्रिंसीपल और शिक्षक पर एफआईआर को लेकर शिक्षक संघ एकजुट

एसडी इंटर कॉलेज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना
X

मुजफ्फरनगर। छात्र को शिक्षक के द्वारा डांटने के कारण उसकी मौत के मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद शनिवार को शिक्षक संघ में रोष नजर आया। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एसडी इण्टर कॉलेज में धरना दिया और चेतावनी दी गयी कि यदि मुकदमा खारिज न हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।


बता दें कि जनपद के गांव लछेड़ा निवासी एसडी इण्टर कॉलेज के 11वीं कक्षा का छात्र राहुल कुमार 15 मई को लापता हो गया था। राहुल के पिता यमुना कुमार ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान होकर कहीं चला गया। इस मामले को लेकर परिजनों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। गुरुवार को लापता हुए ग्यारहवीं के छात्र राहुल कुमार का शव सरवट फाटक के समीप रेलवे लाइन के करीब से बरामद हुआ था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि ट्रेन की चपेट में आकर राहुल की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने एसडी इंटर कालेज के फिजिक्स के टीचर मनीष गर्ग और कॉलेज प्रिंसिपल के विरुद्ध छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया।


उधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि राहुल कुमार की उसकी क्लासमेट ने शिकायत की थी कि वह उसको घूरता है और उसका पीछा करता है। शिकायत के बाद राहुल को स्कूल से घर वापस भेज दिया गया था और परिजनों को बुलाकर लाने को कहा था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी कॉलेज प्रशासन के पास है। छात्र को क्लास से बाहर निकालने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।


क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि फिजिक्स के टीचर मनीष गर्ग क्लास में प्रवेश करते हैं और एक छात्रा अपनी सीट से उठकर उन्हें एक छात्र की ओर इशारा करती है। जिसके बाद मनीष गर्ग छात्र का बैग लेकर उसे बाहर जाने के लिए कहते हैं। इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी जताई है।


संघ नेताओं ने शनिवार को एसडी इंटर कॉलेज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और प्रिंसीपल व शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने पर नाराजगी जताते हुए ये एफआईआर वापस लेने की मांग की है।



Next Story