undefined

मंत्री संजीव बालियान संग जनता ने सुना पीएम मोदी का संवाद

केन्द्र में पीएम मोदी की सत्ता के आठ साल पूरे करने पर जनपद मुजफ्फरनगर के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण सम्मेलन। सदर ब्लाॅक के आयोजन में केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान और चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल सहित अफसर व नेता रहे शामिल।

मंत्री संजीव बालियान संग जनता ने सुना पीएम मोदी का संवाद
X

मुजफ्फरनगर। केन्द्र में सत्ता के आठ साल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज देश व्यापी गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जनपद के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर लाइव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


विकास खंड सदर क्षेत्र में कूकड़ा ब्लाॅक पर स्थित बैंकट हाॅल में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम गरीब कल्याण सम्मेलन में केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान यहां पर प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थीयो से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसार किया गया। इस सम्मेलन में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिभाग कर मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पूर्व प्रमुख सदर अमित चैधरी, डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, बीडीओ सदर डा. नेहा शर्मा के साथ ही भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही जनपद के सभी ब्लाॅकों में गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खंड शाहपुर के कस्बा शाहपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लाइव सुना गया। बीडीओ शाहपुर रामकुमार द्वारा सभी का स्वागत किया गया। गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में विकास खंड बुढाना के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भाग लिया। विकास खंड बुढाना के सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव संवाद सुनाया गया। कार्यक्रम में बीडीओ बुढाना कपिल कुमार एवं अन्य सम्बन्धित ब्लाक स्टाफ उपस्थित रहा।

Next Story