पत्नी से किया था झगड़ा, पुलिस ने लूट में भेज दिया जेल
महिला ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर की दरोगा की शिकायत, जांच कराने और पति को रिहा कराने की मांग। एसपी सिटी सतपाल ने दिये जांच के आदेश।
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली में जहां एक दरोगा द्वारा प्रधान के साथ अभद्रता कर हवालात में बंद करने पर हंगामा हुआ, वहीं पुलिस कार्यालय पर सिविल लाइन थाने के एक दरोगा की ऐसी शिकायत सामने आयी, जो एक परिवार के लिए मुसीबत बन गई। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के विवाद की शिकायत पुलिस को दी थी, पुलिस ने उसके पति को घर से उठाने के बाद लूट के आरोप में जेल भेज दिया है। अब इस महिला ने दरोगा की शिकायत करते हुए पति को छुड़ाने की अपील की है।
कोरोना को मात देकर आज कार्यालय में आये एसपी सिटी आईपीएस सतपाल अंतिल के सामने पुलिस कर्मियों के आचरण की शिकायत आई। इसमें सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा पत्नी से झगड़ा करने वाले पति को लूट का आरोपी बनाकर जेल भेज देने की शिकायत की गयी है। सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची एक महिला ने सिविल लाइन थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर उसके पति को फर्जी लूट के मामले में जेल भेजने का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल से शिकायत की। महिला ने एसपी सिटी को बताया कि उसका पति उसके साथ आये दिन झगड़ा विवाद करता है।
इसी की शिकायत उसने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस से की थी। थाने के एक दरोगा ने उसके पति को घर से उठा लिया था और पुलिस ने उसके पति को लूट के मामले में फर्जीवाडा करते हुए जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी उसको बाद में हुई है। महिला ने इस सारे प्रकरण में जांच कराने, दरोगा पर कार्यवाही करने और उसके पति को फर्जी लूट के आरोप से मुक्त कराते हुए रिहा कराने की मांग की है। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि महिला के आरोपों को लेकर उन्होंने जांच के आदेश दिये हैं। यदि महिला के आरोप सही हैं तो संबंधित शिकायत को लेकर ही आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।