undefined

राकेश सिंह बने सीओ खतौली, हिमांशु को मण्डी का चार्ज

मुजफ्फरनगर जनपद में शासन द्वारा तैनाता किये गये नये पीपीएस अफसरों को एसएसपी ने कामकाज सौंप दिया है। इनमें दो नये सीओ को मण्डी और खतौली सर्किल दिया गया है।

राकेश सिंह बने सीओ खतौली, हिमांशु को मण्डी का चार्ज
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में शासन द्वारा तैनाता किये गये नये पीपीएस अफसरों को एसएसपी ने कामकाज सौंप दिया है। इनमें दो नये सीओ को मण्डी और खतौली सर्किल दिया गया है। खतौली सीओ का शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है।

बता दें कि पूर्व में शासन द्वारा पीपीएस अफसर हिमांशु गौरव और राकेश सिंह को यहां पर तैनात किया गया था। सूत्रों के अनुसार आज एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा इन अफसरों को दायित्व सौंपे गये हैं। शासन द्वारा सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह का बरेली जनपद में तबादला कर दिये जाने के कारण खतौली सर्किल खाली हो गया है। ऐसे में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पीपीएस अफसर राकेश सिंह को सीओ खतौली और हिमांशु गौरव को सीओ नई मण्डी के पद पर तैनात किया गया है।

Next Story