undefined

राम अभिलाष त्रिपाठी बने आईपीएस, एडीजी ने लगाया बैज, दी बधाई

राम अभिलाष त्रिपाठी बने आईपीएस, एडीजी ने लगाया बैज, दी बधाई
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसपी ट्रेफिक के पद पर तैनात राम अभिलाष त्रिपाठी के आईपीएस बनने पर एडीजी मेरठ जोन राजीव सबरवाल ने आज अपने कार्यालय में बैज लगाकर राम अभिलाष को पुलिस विभाग में नये सफर की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। मुजफ्फरनगर में राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अफसर के रूप में अपनी दूसरी पारी एसपी ट्रैफिक के रूप में खेल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शासन ने 1992 बैच के पीपीएस अफसर राम अभिलाष त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर में एसपी ट्रैफिक बनाया था। उनके द्वारा 16 जून 2020 को यहां पर चार्ज लिया गया। इससे पहले राम अभिलाष त्रिपाठी लखनऊ में एसपी सतर्कता अधिष्ठान जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे। राम अभिलाष त्रिपाठी 1998 में मुजफ्फरनगर जनपद में सीओ सिटी, सीओ सदर और सीओ शामली के पदों पर भी तैनात रह चुके हैं। मूल रूप से चित्रकूट जनपद के निवासी राम अभिलाष त्रिपाठी को हाल ही में पीपीएस कैडर से आईपीएस कैडर में प्रमोट किया गया था। बुधवार को उन्होंने मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल से मुलाकात की। इस दौरान एडीजी राजीव सबरवाल ने राम अभिलाष त्रिपाठी को बैज लगाकर आईपीएस बनने के साथ ही पुलिस विभाग में एक नया सफर शुरू करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

Next Story