पहलवानों के पक्ष में आया रालोद, नेताओं ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। महिला पहलवानों के समर्थन में अब रालोद भी कूद गया है। रालोद विधायकों और नेताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहंुचकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
आज रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में रालोद विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि पिछले 22 दिनों से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं, लेकिन सरकार कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही हैं। उन्होंने संसद सदस्यता खत्म कर गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने, महिला पहलवानों की बात सुनने के लिए उनको बुलाने और दोषी को कठोर सजा दिलाने की भी मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से रालोद विधायक अनिल कुमार, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, प्रभात तोमर, अजीत राठी, संदीप मलिक, सत्यवीर वर्मा, उदयवीर सिंह, विकास कादियान, रामनिवास पाल आदि मौजूद रहे।