undefined

वेतन रूकने के बाद भी सफाई नायक की लापरवाही उजागर

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने रविवार सुबह फिर किया मेरठ रोड का निरीक्षण, आईटीआई के बाहर मिला कूड़े का ढेर

वेतन रूकने के बाद भी सफाई नायक की लापरवाही उजागर
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के स्वच्छ नगर बनाने के प्रयासों को धरातल पर लाने के लिए नवप्रयोगों में जुटी ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही के बावजूद भी कुछ कर्मचारी व्यवस्था सुधार के प्रति गंभीर रूप से लापरवाही बने हुए हैं। मेरठ रोड पर आईटीआई के बाहर ही कूड़े का ढेर लगा रहने पर सफाई कराने के बाद उन्होंने सफाई नायक के वेतन को रोकते हुए सख्त निर्देश दिये थे कि वो यहां पर कूड़ा बंद कराये, लेकिन सफाई नायक इसके बावजूद भी लापरवाह बने नजर आये। सवेरे पहुंची ईओ को फिर से वहां पर कूड़े का ढेर पड़ा मिला तो उन्होंने सफाई नायक को मूल पद पर भेजने की चेतावनी देते हुए चेयरपर्सन को भी अवगत कराया। साथ ही आईटीआई प्राचार्य से सीसीटीवी कैमरा लगाने और आसपास के दुकानदारों से निगरानी बढ़ाकर कूड़ा रोकने में सहयोग मांगा है।

ईआ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने 21 दिसम्बर को सफाई व्यवस्था को परखने के लिए किये जा रहे निरीक्षण के दौरान वार्ड 29 के अन्तर्गत मेरठ रोड पर विकास प्राधिकरण के कार्यालय और आईटीआई के बाहर ही कूड़े के बड़े ढेर पाये थे। इसको लेकर उन्होंने सफाई नायक सुनील पुत्र लक्ष्मी को मौके पर बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिये थे कि मेरठ रोड पर इन दोनों स्थानों पर कूड़ा डालने वालों को चिन्हित करें और कर्मचारी लगाकर उनको रोका जाये। इसके साथ ही उन्होंने सफाई नायक सुनील की कार्यप्रणाली के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए चेतावनी दी थी कि कूड़ा नहीं रोका गया तो गंभीर कार्यवाही होगी। इसके साथ ही उनको नोटिस भी जारी कर दिया गया था। इन निर्देशों पर अमल देखने के लिए रविवार को भी ईओ ने दोनों स्थलों का मेरठ रोड पर निरीक्षण किया तो वहां पर कूड़े का ढेर लगा मिला। यह देखकर वो भड़क गई और सफाई नायक के प्रति बेहद कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उनको मूल पद पर वापस भेजने की चेतावनी जारी कर दी। उन्होंने आसपास के दुकानदारों से बात करते हुए दोनों स्थानों पर कूड़ा डाले जाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए रोकने में मदद मांगी। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि आईटीआई के प्राचार्य से भी बात करते हुए मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने और एक गार्ड नियुक्त करने के लिए आग्रह किया गया है, जिसके लिए वो तैयार हो गये हैं। वहीं विकास प्राधिकरण में भी कार्यालय के बाहर सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है, ताकि मेरठ रोड पर कूड़ा डालने वालों को रोका जा सके। बताया कि सुनील कार्यवाहक सफाई नायक है, उनका मूल पद सफाई कर्मचारी है। वो लगातार निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। कंपनी की टीम लगाकर शनिवार को सफाई कराई गई थी, लेकिन फिर कूड़ा पड़ा मिला। इसमें पूरी जिम्मेदार सफाई नायक की है।

Next Story