undefined

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती

डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ, थानों व कार्यालयों में हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती
X

मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज जनपद भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से पुलिस कार्यालय तक अधिकारी और कर्मचारी शपथ लेते हुए नजर आये। जनपद के सभी थानों और सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।

शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा सभी थानों एवं कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौ. चरण सिंह सभागार में सवेरे आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको याद किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को देश के प्रति निष्ठा और राष्ट्रहित में ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ योगदान देने के लिए शपथ ग्रहण करायी गयी। डीएम ने देश की एकता और अखंडता के लिए योगदान को लेकर शपथ दिलाई। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में आज जनपद के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थानों पर थाना प्रभारियों के द्वारा पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए शपथ ग्रहण करायी गयी। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय पर एसपी देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यहां पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्र(ांजलि दी।

Next Story