एसडीएम-ईओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
मुजफ्फरनगर। शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए गुरूवार को नगरीय निकाय प्रभारी एसडीएम मुख्यालय अजय कुमार अम्बष्ट और नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मीनाक्षी चौक से अभियान शुरू करते हुए अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी।
बता दें कि जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका परिषद् के द्वारा शहर में अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। विगत दिवस एसडीएम अजय अम्बष्ट ने पालिका अफसरों के साथ शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को चेतावनी देने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की बात कही थी। आज एसडीएम अजय अम्बष्ट पालिका के ईओ विनय मणि त्रिपाठी व अन्य टीम के साथ मीनाक्षी चौक पहुंचे।
यहां से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ कर दिया गया। इसके साथ ही अफसर सूजड़ू चुंगी तक अतिक्रमण करने वालों को हटाते हुए पहुंचे। यहां पर कम्पनी बाग के पास ठिये और ठेले लगाने वालों को अफसरों ने चेतावनी दी। सूजडू चुंगी से सरकूलर रोड होते हुए महावीर चौक तक अभियान चलाया गया। ईओ विनय कुमार ने बताया कि आज केवल चेतावनी दी गयी है। यह अभियान निरंतर जारी रखा जायेगा। यदि फिर से अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित पर जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।