undefined

एसडीएम ने ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400 रुपये का लगाया जुर्माना, ओवरलोड ट्रको को कराया सीज

एसडीएम ने ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400 रुपये का लगाया जुर्माना, ओवरलोड ट्रको को कराया सीज
X

खतौली । ओवरलोड वाहनों की शिकायत पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने एआरटीओ मुजफ्फरनगर सतीश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस बल खतौली को साथ लेकर थाना क्षेत्र खतौली में संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400/- रुपए का जुर्माना लगाया। इसी के साथ 13 वाहनों को सीज कराते हुए थाने में खड़ा करा दिए गए। तथा कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई। जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई उसके अनुरूप नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। एसडीएम की उक्त कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़़कप मच गया। एसडीएम ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें तथा अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराए। किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज संयुक्त अभियान परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ चलाया गया है, जिसमें कुछ वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है। जुर्माना भी लगाया गया हैं। आगे भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इसी तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई करते रहेंगे।

Next Story