undefined

एसडीएम खतौली मोनालिसा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

एसडीएम खतौली मोनालिसा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर: एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तहसील खतौली के के.के. जैन इण्टर काॅलेज में संचालित बोर्ड परीक्षा में की गई व्यवस्था और सुरक्षा बंदोबस्त का गहनता से निरीक्षण किया गया।

उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा ने सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेते हुए परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम सहित समस्त व्यवस्थाओ का जायजा लिया। समस्त कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा ने शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर के. के. जैन इण्टर काॅलेज खतौली में संचालित बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।


Next Story