undefined

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण
X

मुज़फ्फरनगर। आज रविवार को एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ग्राम मंसूरपुर, भायँगी, सथेडी, नावला, खानपुर आदि विभिन्न ग्रामों में फार्मर रजिस्ट्री के कैंपों का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही जन सेवा केन्द्रों का भी एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान किसानों की खतौनी एवं आधार कार्ड का अवलोकन करते हुए एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अपनी देखरेख में फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन करवाया उन्होंने मौके पर उपस्थित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने स्वयं भी गांव में गली-गली में स्वयं पैदल घूम कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया और इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी





एसडीएम ने बताया कि किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसान लाभार्थियों को अब फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराना होगी। जिसके लिए कृषकों द्वारा 4 प्रकार से फार्मर रजिस्ट्री कराई जा सकती है। जैसे

1. कैम्प के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों में दिनांक 02.12.2024 से दिनांक 31.12.2024 तक विभिन्न तिथियों में एक लेखपाल तथा कृषि, पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम वार कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। कैंप में किसानों को अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं खतौनी की छायाप्रत्ति के साथ उपस्थित होना होगा। कैंप में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निःशुल्क किया जाएगा।

2. जन सेवा केन्द्र (सी.एच.सी) कृषक अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। इस हेतु कृषक को अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं खतौनी की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा

3. सेल्फ मोड कृषक upfr.agristack.gov.in पर फार्मर आपेंशन पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से लॉग ईन करते हुए अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।

4. फार्मर सहायक यू०पी० ऐप कृषक play store से farmer sahayak up app download करके साईन अप ऑपशन पर जाकर आधार के माध्यम से लॉग ईन आई०डी० किऐट करते हुए अपनी तथा परिवार के अन्य सदस्य कृषको की फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।

Next Story