undefined

विकल्प जैन के साथ शेखचिल्ली ने वार्ड 33 में मांगे वोट

घर-घर पहुंची निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को मिला महिला मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद

विकल्प जैन के साथ शेखचिल्ली ने वार्ड 33 में मांगे वोट
X

मुजफ्फरनगर। अपने हास्य अभिनय और गुदगुदाती देहाती बोली से किसी को भी हंसने और खिलखिलाने के लिए मजबूर कर देने वाले देहाती कलाकार शेखचिल्ली ने आज अपने पूरे चिर परिचित अंदाज में नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी पूर्व सभासद विकल्प जैन के लिए मतदाताओं से घर घर जाकर वोट मांगे। घर के दरवाजे पर शेखचिल्ली को देखकर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। शेखचिल्ली ने लोगों का अपने सिग्नेचर स्टेप के सहारे यह समझाने का बखूबी प्रयास किया कि आपके बीच आपके जांचे और परखे विकल्प जैन हैं, जिनके पूर्व के कार्यकाल में जनता उनकी सेवा और जनहित के प्रति समर्पण को भली प्रकार देख चुकी है, ऐसे में उनके अब ‘तराजू’ के साथ न्याय करें और सीमा जैन को भारी मतों से जिताने का काम अपने समर्थन के सहारे करने की अपील उनके द्वारा हर घर और गली में की गयी।


रविवार को वार्ड 33 से प्रत्याशी सीमा जैन ने अपने पति पूर्व सभासद विकल्प जैन और समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार शुरू किया। इस प्रचार में आज कुछ अनोखापन इसलिए भी था, कि सीमा जैन की जीत के लिए जनता से वोट मांगने शेखचिल्ली खुद मौजूद रहा। शेखचिल्ली ने अपनी फिल्मों के कुछ प्रसि( डायलॉग के सहारे लोगों से सीमा जैन के पक्ष में वोट मांगे और पूर्व सभासद विकल्प जैन के कार्यकाल में उनके व परिवार के द्वारा की गयी सेवा का कर्ज उतारने की अपील की। शेखचिल्ली के साथ सीमा जैन और विकल्प जैन ने मुनीम कालौनी, जय मां शक्ति देवी मंदिर के आसपास, धोबियों वाली गली, दूधली वाली गली और पटेलनगर क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण किया। इस दौरान महिला मतदाताओं ने प्रत्याशी सीमा जैन का कई स्थानों पर स्वागत करते हुए उनको जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वो उनको भारी मतों के साथ पालिका बोर्ड में भेजने का काम करेंगे।


विकल्प जैन के साथ लगातार अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी, नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया, राकेश बंसल, मनमोहन मुंधडा, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता, अभिषेक चीनी वाले, राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, समाजसेवी मनीष चौधरी, राधे पंडित जी सहित सेंकड़ों वार्डवासी मौजूद रहे।



Next Story