undefined

मंत्री संजीव बालियान से मिले खिलाड़ी और पहलवान, मांगी स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी

गांव खरड़ में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी स्थापित कराने को सौंपा ज्ञापन, राज्य सरकार से प्रस्ताव कराने का आग्रह, मिलेगा चार जिलों की खेल प्रतिभाओं को बड़ा लाभ

मंत्री संजीव बालियान से मिले खिलाड़ी और पहलवान, मांगी स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी
X

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड और यूपी के कई जनपदों के महाविद्यालयों के पीटीआई एवं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों ने आज केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनको इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को संसाधन के अभाव से अवगत कराते हुए गांव खरड़ में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी स्थापित कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। इनमें कई द्रोणाचार्य और अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी भी शामिल रहे। इन लोगों का कहना है कि खरड़ गांव में यूनिवर्सिटी बन जाने से मुजफ्फरनगर सहित चार जिलों के युवाओं को बड़ा लाभ होगा।

शनिवार को डिग्री काॅलेजों के पीटीआई और खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधिमण्डल एटूजेड कालौनी स्थित डा. संजीव बालियान के आवास पर पहुंचा और उनसे मुलाकात करते हुए मुजफ्फरनगर में खेल प्रतिभाओं के लिए स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी स्थापित कराने के लिए ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की है। इसको गांव खरड में स्थापित कराया जाये। इससे इस क्षेत्र के चार जनपदों मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और बिजनौर के खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि इन चार जनपदों से ही करीब 90 प्रतिशत खेल प्रतिभाएं निकल रही हैं। मुजफ्फरनगर जनपद ने कई बड़े खिलाड़ी देश और प्रदेश को दिये हैं। उन्होंने डा. संजीव बालियान से मांग करते हुए कहा कि मेरठ जनपद में दो सरकारी खेल विश्वविद्यालय के साथ ही कई अन्य खेल सुविधाएं भी मिल रही है। खरड़ जैसे ग्रामीण अंचल में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होने से खिलाड़ियों के लिए अत्यंत लाभ होगा। इससे यहां खेल प्रतिभाओं को तराशने में सहायता मिलेगी और यहां से ही देश को बेहतर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग करते हुए कहा कि खेल विश्वविद्यालय को खरड़ में प्रस्तावित कराने का आग्रह किया है।

ज्ञापन देने वालों में गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बागपत, शामली, सहारनपुर आदि जनपदों के पीटीआई शामिल रहे। इनमें मुख्य रूप से डा. योगेन्द सिंह, डा. वीरेन्द्र कुमार, डा. एसएन सिंह, डा. सतेन्द्र मलिक, मौहम्मद सलीम, डा. सुनील कुमार, डा. अजय मलिक, डा. परविन्दर कुमार, डा. कुलदीप मलिक, डा. सुीनल कुमार, नीरज बालियान, डा. केजी पाण्डेय, युधिष्ठिर पहलवान पचेंडा, डा. डीसी मौर्या, डा. हरेन्द्र कुमार, डा. प्रवीन कादियान, डा. सोनल नेगी, अक्षय कुमार, बबीता राणा आदि पीटीआई व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Next Story