पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव
मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर के कई वार्ड में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का छिड़काव कराया गया तथा मुख्य बाजार भगत सिंह रोड , हनुमान चौक शामली रोड की साइड मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद के वार्ड में प्रकाश चौक से महावीर चौक तक की दूसरी साइड का नाला मैनुअली सफाई कराया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 22 श्रीमती रेहाना कुरेशी पत्नी श्री नौशाद कुरेशी के वार्ड में खालापार पुलिस चौकी के पास जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़े नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई l साथ ही वार्ड संख्या 46 श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में मैनुअली नाले की सफाई कराई गई। वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता देवी वार्ड संख्या 4 सचिन कुमार, वार्ड संख्या 27 श्रीमती सपना मलिक तथा वार्ड संख्या 45 श्रीमती मोसिना मान्य सभासदगण के वार्ड में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे कराया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।