undefined

एसएसपी ने किया यातायात माह का समापन

यातायात माह के अन्तर्गत स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओ में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

एसएसपी ने किया यातायात माह का समापन
X

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस कार्यालय में यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए यातायात माह-2023 का समापन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह-2023 के अन्तर्गत स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस कार्यालय में यातायात माह-2023 के अन्तर्गत स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यातायात माह-2023 के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों में निबंध, चित्रकला, यातायात चिन्ह ज्ञान, बैनर एवं स्लोगन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, निरीक्षक यातायात उम्मेद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story