एसएसपी ने तीन चौकी प्रभारी को हटाया, जिले में 7 चौकी प्रभारियों सहित 14 उप निरीक्षकों का किया तबादला, चार दरोगाओं को बनाया चौकी इंचार्ज
एसएसपी संजीव सुमन ने बीती रात बुढ़ाना थाने के प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही तीन चौकी प्रभारियों को भी हटा दिया। उन्होंने 7 चौकी प्रभारियों सहित 14 उप निरीक्षकों का तबादला किया। एसएसपी ने तीन दरोगाओं को चौकी इंचार्ज बनाया तो वहीं पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चार उप निरीक्षकों को थानों में तैनात किया है।
एसएसपी संजीव सुमन ने 14 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। इनमें पुरकाजी थाना क्षेत्र की कम्हेड़ा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को थाना सिविल लाइन की साकेत चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुढाना कोतवाली के एसएसआई रविंद्र सिंह को अब कस्बा बुढ़ाना चौकी इंचार्ज बनाया गया है। थाना नई मंडी की बीबीपुर चौकी के इंचार्ज जयप्रकाश भास्कर का यहां से तबादला कर अब उन्हें टीपी नगर चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। थाना खतौली पर तैनात चल रहे सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार को अब थाने की भंगेला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। थाना सिविल लाइन की साकेत चौकी के मौजूदा इंचार्ज प्रशांत गिरी को थाना शाहपुर की कस्बा चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। थाना नई मंडी की गांधीनगर चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह का थाना रामराज पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए अब उन्हें थाना मीरापुर की संभालहेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना बुढ़ाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह को अब थाना नई मंडी क्षेत्र की बीबीपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना भोपा के एसएसआई जितेंद्र सिंह को यहां से हटाकर अब थाना पुरकाजी की कम्हेडा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना मीरापुर की संभलखेड़ा चौकी के मौजूदा प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम खिलाड़ी शर्मा को अब थाना मीरापुर पर तैनात किया गया है। थाना शाहपुर की कस्बा चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार को तबादला कर थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। थाना खतौली की भंगेला चौकी के मौजूदा प्रभारी उप निरीक्षक मदन पाल सिंह का यहां से तबादला कर थाना बुढ़ाना भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार को थाना मंसूरपुर में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रामसेवक भारती को थाना खतौली तथा राजपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना बुढ़ाना पर तैनाती दी गई है।