undefined

सरसों की फसल काटने को लेकर किसान के घर पर पथराव

विवाद में बोला हमला, बरसाई ईंटे और की मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

सरसों की फसल काटने को लेकर किसान के घर पर पथराव
X

मुजफ्फरनगर। चरथावल के गांव कुटेसरा में रविवार को एक किसान के खेत से सरसों काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झडप में बदल गया। इस घटना में मारपीट और पथराव तक की नौबत आ गई, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। पीति किसान इस्तखार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

रविवार को चरथावल के गांव कुटेसरा में किसान इस्तखार के खेत से पड़ौसियों द्वारा बिना अनुमति सरसों काटने का मामला सामने आया। जब इस्तखार ने इसका विरोध किया तो बात बिगड़ गई। आरोपियों नरे पहले इस्तखार के साथ मारपीट की और उसके पिता को भी निशाना बनाया। इसके बाद हमलावरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित किसान के घर पर धावा बोल दिया। घर पर जमकर पथराव किया गया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों द्वारा की गई मारपीट और पथराव की लाइव तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है। पीडित ने चरथावल थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम भेजी गई थी और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गयसा है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Next Story