सफाई कर्मचारी संघ चुनाव-प्रत्याशियों को मिले निशान, कार पर रही रार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारी संघ की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शुक्रवार को मैदान में शेष रह गये प्रत्याशियों को गु्रप पैनल के अनुसार चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। कार के चुनाव निशान को लेकर दो गु्रपों की दावेदारी होने के कारण रार बनी रही। अंत में टास के आधार पर फैसला हुआ। अब सफाई कर्मचारियों को 11 नवम्बर के दिन उगता सूरज, कार, कुर्सी और ताला चाबी पर वोट देकर अपने नेताओं का चयन करना होगा।
बता दें कि नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव के दौरान अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए चार पैनल के आठ प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी जताई है। अध्यक्ष पद पर नितिन बिडला, चमन लाल ढिगान, नीरज कुमार उटवाल, सूरज और विकास कुमार और महामंत्री पद पर मदनलाल, अनूप सिंह, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार और कुमार गौरव ने नामांकन किया था। गुरूवार को नामांकन वापसी के दौरान सूरज और दीपक कुमार ने पर्चे वापस ले लिये थे। इसके बाद मैदान में 4 अध्यक्ष और 4 महामंत्री पद के दावेदार शेष रह गये थे।
शुक्रवार को चुनाव अधिकारी टीओ अरूण कुमार ने इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया। उन्होंने बताया कि नितिन बिडला गु्रप को कार, नीरज उटवाल गु्रप को ताला चाबी, चमन लाल गु्रप को उगता सूरज और विकास कुमार को कुर्सी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नितिन और नीरज गु्रप ने चुनाव चिन्ह कार के लिए दावेदारी जताई थी। इसके बाद टास कराया गया, जिसमें नितिन बिडला को कार चुनाव निशान आवंटित किया गया। अब 11 नवम्बर को मतदान और मतगणना कराई जायेगी। जिसकी तैयारी चुनाव अधिकारी ने प्रारम्भ कर दी है। इस चुनाव में सफाई कर्मचारियों के लगभग 460 वोटर शामिल होंगे।