undefined

मांगें पूरी न होने पर शिक्षकों का विरोध, काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य

मांगें पूरी न होने पर शिक्षकों का विरोध, काली पट्टी बांधकर किया मूल्यांकन कार्य
X

मुजफ्फरनगर। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने अपनी लंबित मांगों के विरोध में काली पट्टी बांधकर बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों पर सरकार को घेरा डॉ. अमित कुमार जैन ने बताया कि प्रदेशभर के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, धारा 21, 18 व 12 की पुनर्बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन एवं चिकित्सा सुविधा लागू करने जैसी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। सरकारें केवल आश्वासन देती हैं, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसीलिए आंदोलन के दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर के चारों मूल्यांकन केंद्रों – डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, एस.डी. इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और इस्लामिया इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि यदि सरकार ने शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं कीं, तो राज्य परिषद की कानपुर में होने वाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने कहा कि शिक्षक छात्रहित में पूरी निष्ठा और शुचिता के साथ मूल्यांकन कार्य जारी रखेंगे, लेकिन अपनी मांगों के लिए संघर्ष भी जारी रहेगा। बता दें कि जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर अरुण कुमार, संजय कुमार मोघा, राहुल कुमार, डॉ. रंजन सिंह पुंडीर, डॉ. अनिल सैनी, जावेद आलम, दिनेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार त्यागी, विजय कुमार शर्मा, राजकुमार जैन, सुरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, विनय कुमार त्यागी, योगेश तोमर, हाकम सिंह, तेजप्रताप वाजपेई, नमन जैन, असित सिंह, शिव प्रताप सिंह, रूपक वर्मा, राजीव कुमार, अजय कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग दिया।

Next Story