undefined

जाते-जाते दो जिन्दगी लील गया कोरोना

जाते-जाते दो जिन्दगी लील गया कोरोना
X

मुजफ्फरनगर। साल 2020 विदा हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के लिए हमेशा याद रखे जाने वाले इस साल का हर दिन भयावह रहा है। जाते-जाते भी यह साल जिले में कुछ लोगों को असहनीय कष्ट देकर गया है। जिले में कोरोना वायरस ने भी मौत की दस्तक देकर विदाई ली है। गुरूवार को जिले में दो लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव से हुई है।

सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा ने बताया कि गुरूवार को 18 कोरोना पाजीटिव केस सामने आये। 11 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब 320 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि आज कोविड एल वन हाॅस्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर में कोरोना संक्रमित 87 वर्षीय सोहन सिह पुत्र जगतराम निवासी गांव गोयला शाहपुर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सोहन सिंह 20 दिसम्बर को कोरोना पाजीटिव पाये गये थे। उनको 25 दिसम्बर को कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ ने बताया कि शहर के मौहल्ला जनकपुरी निवासी 35 वर्षीया महिला बबीता की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। बबीता ने 27 दिसम्बर को आरटीपीसीआर जांच कराई थी। वह मेरठ के एलएलआरएम में भर्ती थी। 30 दिसम्बर को बबीता की वहां पर मौत हो गयी। जिले में अब कोरोना संक्रमण से 103 लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story