बदल जाएगा शहर और जिले के थानों का भूगोल
जिले में कई ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, जो अपने रसूख और इसके अलावा अपनी कार्य प्रणाली के चलते भी यहां लंबे समय से ना केवल जमे रहे, बल्कि अच्छे चार्ज पर भी रहे। हालांकि इनमें कुछ ऐसे अफसर भी हैं जो सत्तारुढ दल के नेताओं के साथ पंगा लेने के बावजूद अपनी पहुंच के बल पर डिग नहीं सके।
मुजफ्फरनगर। शासन और पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में तीन साल पूरे कर चुके इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले के बाद जहां जिले में हडकंप मचा है, वहीं उनका स्थान पाने के लिए पुलिस अधिकारियों में जोडतोड शुरू हो गई है। गत दिवस आईजी सहारनपुर रेंज ने जनपद के 11 थाना प्रभारियों समेत 28 इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण शामली व सहारनपुर जनपद किए थे। इनमंे तमाम ऐसे अधिकारी शामिल हैं, जिनका सत्ता में अच्छा रसूख रहा है। कई अधिकारी अपने अच्छे काम काज के लिए भी जाने जाते हैं। जल्द ही सभी इंस्पेक्टरों को जनपद से रिलीव कर दिया जाएगा। इसके बाद जिले में थानों का भूगोल पूरी तरह बदला नजर आएगा।
जिले में कई ऐसे पुलिस अधिकारी हैं, जो अपने रसूख और इसके अलावा अपनी कार्य प्रणाली के चलते भी यहां लंबे समय से ना केवल जमे रहे, बल्कि अच्छे चार्ज पर भी रहे। हालांकि इनमें कुछ ऐसे अफसर भी हैं जो सत्तारुढ दल के नेताओं के साथ पंगा लेने के बावजूद अपनी पहुंच के बल पर डिग नहीं सके। यहा तक कि उन्हें बदला भी गया तो उन्हें बेहतर स्थान पर चार्ज मिला। लेकिन अब स्थिति बदलने वालीह है। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जनपद में तैनात चौकी प्रभारियों व दरोगा के भी जल्द कार्य क्षेत्र के बदले जाएगे। माना जा रहा है कि विधान सभा से पूर्व बडे पैमाने पर फेरबदल होगा। ऐसे में दरोगाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। एसएसपी जल्द ही उनके तबादले करेगे। इसके साथ ही दूसरे जनपदों से यहां आने वाले पुलिस इंस्पेक्टरों के आने के पहले ही शहर के खाली होने वाले थानों के साथ अन्य दमदार और जरखेज थानों की कुुर्सी पाने के लिए होड शुरू हो चुकी है।
डीआईजी सहारनपुर रेंज प्रीतिंद्रर सिंह ने गत दिवस जनपद में तीन साल पूरे कर चुके जिन 28 इंस्पेक्टरों के तबादले किए है, जिनमे 11 थाना प्रभारी शामिल हैं। इनमें शहर के तीनों थाना प्रभारी शहर कोतवाल संतोष त्यागी, नई मंडी थाना प्रभारी अनिल कपरवान, थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद सिंह के नाम सबसे प्रमुख हैं। इसके अलावा मन्सूरपुर थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह, चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह, बुढाना थाना प्रभारी संजीव कुमार, शाहपुर थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी, छपार थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा, पुरकाजी थाना प्रभारी एचएन सिंह, खतौली थाना प्रभारी यशपाल सिंह, सिखेडा थाना प्रभारी सुभाषचंद गौतम का तबादला सहारनपुर व शामली जनपद में किया गया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, यशवीर सिंह, दीपक चतुर्वेदी, गुरुचरण सिंह, जयंत सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, मुकेश कुमार त्यागी, पवन शर्मा, पुष्पलता त्यागी, परविन्द्र पाल, राजीव कुमार, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, संजीव भटनागर, विजय वहादुर सिंह, वाशिद सिद्दीकी, प्रवीण कुमार यादव का तबादला गैर जनपद में हो चुका है। यह स्थानांतरण क्योंकि शासन और महानिदेश स्तर से जारी निर्देशों के तहत हुए हैं तो ऐसे में जल्द ही सभी इंस्पेक्टरों को जनपद से रिलीव कर दिया गया जाएगा। सहारनपुर व शामली जनपद से जिन इंस्पेक्टरों का तबादला मुजफ्फरनगर किया गया है उनको जल्द ही यहां आमद मिलने वाली है। माना जा रहा है कि यह आवागमन एक सप्ताह के भीतर होेेेेेेेेेेेेेेेेेे जाएगा। इसके बाद विदाई और स्वागत समारोहोें के बीच शहर समेत जिले के थानों में तमाम चेहरे बदले हुए होंगे।