undefined

चोरी के शक में दबंगों ने दो बच्चों को पकड़कर दी तालीबानी सजा

मुज़फ्फरनगर: 2013 मे दंगो के कारण चर्चाओं में आये गांव कवाल में दो नाबालिक बच्चों को पेड से बांधकर पीटने़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे दिखई दे रहा है कि तीन दबंग युवक दो मासूम बच्चों कों पेड़ से बांध रहे हैं और इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।वीडियो वायरल होने पर हरकत मे आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ितों के परिजनो का आरोप है कि दबंगों ने मासूमो पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाकर मार पीट की है। पीडित़ बच्चो के परिजनो ने थाना जानसठ पहुचकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में सी ओ जानसठ यतेन्द्रसिंह नागर ने मीडिया को दी जानकारी मे बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर थाना क्षेत्र जानसठ के ग्राम कवाल का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें दो बच्चों को पेड से बांधकर कुछ युवको द्वारा पिटाई की जा रही है।वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना जानसठ पुलिस द्वारा पीड़ित बच्चो का मेडिकल कराया गया है ।पीडितपक्ष से तहरीर प्राप्त कर सुंगत धराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है

Next Story