दून डम्पलिंग स्कूल में इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर लोटस ने किया ध्वजारोहण
स्कूल के शाखा प्रमुख अंशु और स्टाफ के सहयोग से इनरव्हील क्लब लोटस की टीम ने ध्वजारोहण किया
मुजफ्फरनगर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दून डंपलिंग स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। इनरव्हील द्वारा ही स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।
इनरव्हील क्लब आफ मुजफ्फरनगर लोटस के द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दून डंपलिंग स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के शाखा प्रमुख अंशु और स्टाफ के सहयोग से इनरव्हील क्लब लोटस की टीम ने ध्वजारोहण किया और इनरव्हील के सदस्यों में से मोनिका गोयल, राशि मित्रा ने सुन्दर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये तो वहीं रुपाली जिंदल ने कविता सुनाकर प्रशंसा हासिल की। ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर डोली जैन, अर्चना जैन, मोना जैन, रिशु जैन, राशि सिंघल, मोनिका सिंघल, विदित अग्रवाल, शुभम जैन आदि उपस्थित रहे।