शहीद सिपाही प्रशांत का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, योगी का संदेश लेकर आए मंत्री सुरेश राणा
शुक्रवार की रात कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ था मुजफ्फरनगर का लाल प्रशांत शर्मा
मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर में पुलवामा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार की रात शहीद हुए भारतीय सेना के जवान प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके बुढ़ाना मोड़ स्थित आवास पर पहुंचा तो इस शहीद को सलामी देने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संवेदना ओं से भरा संदेश लेकर राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा सवेरे ही बुढ़ाना मोड़ पहुंच चुके थे इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे
आज काली नदी श्मशान घाट पर शहीद प्रशांत शर्मा का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
शनिवार को प्रशांत शर्मा की शहादत पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी शोक संवेदना जताने पहुंचे थे मुख्यमंत्री ने प्रशांत शर्मा के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही अनेक सुविधाओं का ऐलान किया है