undefined

पालिकाध्यक्ष ने शहर में कराई नालों की तली झाड़ सफाई

पाइपलाइन लीकेज ठीक करने में जुटे पालिका कर्मी, स्ट्रीट लाइट और सफाई का अभियान जारी

पालिकाध्यक्ष ने शहर में कराई नालों की तली झाड़ सफाई
X

मुजफ्फरनगर। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा बड़ा अभियान छेड़ रखा है। लगाातर वे स्वयं इस अभियान को लेकर निगरानी करते हुए सड़कों पर नजर आती हैं तो प्रत्येक दिन उनके द्वारा सफाई व्यवस्था के इस अभियान की मानीटरिंग की जाती है। आज भी शहर के कई वार्डों में पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में नालों की तली झाड़ सफाई कराई गयी।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज वार्ड संख्या 12 नरेश चंद मित्तल सभासद के वार्ड में योगराज सिंह पूर्व मंत्री की गली तथा अंदर के क्षेत्र सिविल लाइन दक्षिणी में मैनुअली तली झाड़ नाला सफाई का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 47 श्रीमती नाजरीन पत्नी मोहम्मद राहत सभासद के वार्ड में नाला साफ कराया गया। यहां पर सफाई कर्मचारियों को तमाम नाले में सिल्ट के साथ-साथ अत्याधिक मात्रा में नाले से गोबर को निकाल कर सफाई करनी पड़ी। वार्ड संख्या 46 श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में एटूजेड प्लांट को जाने वाले रोड पर पड़ने वाले नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई। मंडी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया। मुख्य सड़कों पर त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए बंद प्रकाश बिंदुओं को ठीक कराये जाने का अभियान भी शहर में यु( स्तर पर जारी है। कई मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन में हो रही लिकेज की मिल रही शिकायतों ाके देखते हुए इन लिकेज को ठीक कराया गया।




Next Story