undefined

मुजफ्फरनगर में कल नहीं होगा कोरोना टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शनिवार को एक ठहराव नजर आयेगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पूर्व सूचना जारी करते हुए बताया कि कल शनिवार को जिला चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। सीएमओ का कहना है कि पूरे जनपद में सिर्फ छह स्थानों पर आनलाइन स्लॉट लेकर टीकाकरण कराया जा सकता है।

मुजफ्फरनगर में कल नहीं होगा कोरोना टीकाकरण
X

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कल जनपद में वृहद स्तर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल ;शनिवारद्ध को जनपद में कोरोना टीकाकरण के कैंप नहीं लगेंगे। उन्होंने बताया कि कल जिला चिकित्सालय में भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि कल जनपद में सिर्फ छह स्थानों पर ऑनलाइन स्लॉट लेकर कोरोना का टीकाकरण कराया जा सकता है, जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार एवं सुभाष नगर में सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए आनलाइन स्लाट बुक कराना जरूरी है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, पुरकाजी, जानसठ एवं शाहपुर में लाभार्थी आनलाइन बुकिंग करा कर कोरोना टीकाकरण करा सकते हैं। इन स्थानों के अतिरिक्त जनपद में कल कहीं भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।

सीएमओ डा. फौजदार ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल 12526 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 9760 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें से 8064 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1696 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जनपद में आज आनलाइन स्लाट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2766 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया है।

Next Story