घर का ताला तोडकर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया
मुजफ्फरनगर। घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने घर में रखी नकदी व सोनू चांदी के गहने चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीडित ने पुलिस से शीघ्र मामले के खुलासे की मांग की है। जानकारी के अनुसार भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव हडौली निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र हरिसिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह 22/23 जनवरी की रात्रि परिवार सहित घर से बाहर गया था, इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोडकर घर में रखी 20 हजार की नकदी व सोने-चांदी के गहने तथा एक स्टेबलाइजर, मिक्सी आदि सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में बढौत्तरी हुई है, जिससे लगता है कि चोरों के हौंसले बुलंद हो गये। आये दिन चोरी की घटनाएं बढती जा रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खडे हो रहे है।