मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले तीन दबोचे
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने मोबाइल टावरों से कार्ड व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह को दबोचकर उनसे भारी मात्रा में माल बरामद करने का दांवा किया है। गौरतलब है कि गत दिवस नई मंडी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में मेरठ स्थित रायल कमांड ग्रुप के प्रंबंधक विनोद कुमार पुत्र रविंद्र कुमार ने बताया था कि भोपा रोड पर ईवान हास्पिटल के सामने स्थित इंडस कम्पनी के मोबाइल टावर से अज्ञात बदमाश एल 850 कार्ड चोरी कर ले गये है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में भागदौड शुरू कर दी थी। आज पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी केातवाली प्रभारी पंकज पंत के निर्देशन में नई मंडी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को मोबाइल टावरों से चोरी किये गये कार्ड व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये बदमाश विभिन्न जनपदों में मोबाइल टावरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गये बदमाश कमल पुत्र चरण सिंह निवासी नुमाइश कैंप, अंकित पुत्र सौराज निवासी अलमासपुर व राहुल पुत्र इतवारी निवासी यूसुफपुर भोपा है। उनके पास से टावर से चोरी किया गया 5 लाख कीमत का कार्ड बरामद हुआ है। बदमाशों को पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक राजकुमार राणा, राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हरवेंदर, सोविंदर, संजीव कुमार, कान्स्टेबल अजय कुमार व मनेन्द्र सिसोदिया शामिल रहे।